ब्लॉक प्रमुख दीपक भंडारी का प्रयास: पहाड़ों में न बने कोरोना वायरस का आवास

पौड़ी गढ़वाल जहरीखाल : यूं तो सोशल मीडिया में रोज कई समाजसेवियों नेताओं संगठनों की तस्वीरें वीडियो राहत व बचाव सामग्री वितरण करते हुए आ रही है पर इन तस्वीरों में कुछ अलग ही है क्योंकि अधिकतर तस्वीर वीडियो छोटे बड़े बाजारों की ही है न के बराबर है पहाड़ों के गांवों की क्योकि कोई भी समाजसेवी नेता पैदल पहाड़ों में नही जाता वो भी वो नेता जो जीता हो

ब्लॉक प्रमुख दीपक भंडारी उन युवा नेताओं में से एक है जो शुरुआत से ही धरातल पर जनता के बीच में कार्य करने वालों में से एक है

सतपुली में माननीय पर्यटन मंत्री सतपाल जी महाराज जी द्वारा अति आवश्यक बैठक आयोजित हुई थी जिस पर ब्लॉक प्रमुख दीपक भंडारी जी ने अपनी बात को रखते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार की तरफ से विधायक नीधि के लगभग एक करोड़ रुपए CMO के पास आया है CMO द्वारा यहां पर सिर्फ 50 हजार रुपए जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को दिए जा रहे हैं वह धनराशि बहुत कम है उसे बढ़ाया जाना चाहिए और पहली किस्त कम से कम एक लाख की मांग रखी गई। जिसे माननीय मंत्री जी द्वारा इसे स्वीकार भी कर दिया गया।
अभी तक मौजूदा सामानों मे PPE Kit और Thermostat Thermometer की संख्या बहुत कम है , उन्होंने इस विषय को गंभीरता से लेने के लिए कहा और यदि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही होती हैं तो इसकी पूर्ण रूप से जिम्मेदारी सरकार की होगी।
यदि किसी व्यक्ति को सामान्य रूप से बुखार भी आ रहा है और जब सरकारी अस्पतालों में Thermostat Thermometer (थर्मोस्टेट थर्मामीटर) की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है तो चिकित्सक भी स्वयं भयभीत हो रहे हैं मरीजों को देखने में।
उन्होंने कहा कि PPE Kit की कमी होने के कारण वहां से डॉक्टरों की लगातार शिकायतें आ रही है जिसमें पंचायत राज से जयहरीखाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को PPE Kit तथा Thermostat Thermometer उपलब्ध करवाए जाने की मांग रखी गई।
लैंसडाउन कैंटोनमेंट बोर्ड की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए भंडारी जी ने कहा कि न तो सिर्फ लैंसडाउन बल्कि जयहरीखाल के अति दूरस्थ गांव के लोग भी वहां पर इलाज के लिए आते हैं वह सिविलयन का भी अस्पताल है जिसमें उन्होंने कहा PPE Kit अौर Thermostat Thermometer लैंसडाउन कैंटोनमेंट बोर्ड को भी उपलब्ध करवाए जाएं।

यह वह चंद पंक्तियां हैं जो माननीय ब्लाक प्रमुख श्री दीपक भंडारी जी ने पद ग्रहण के दौरान कही थी।
*”कसम जो मैंने खाई थी,”*
*”वह पूरी करके दिखलाऊंगा।।”*
*”मैं नेता नहीं बेटा हूं आपका,”*
*”जन-जन को मैं बतलाऊंगा।।”*

ब्लाक प्रमुख श्री दीपक भंडारी जी द्वारा विकासखंड अधिकारियों से दूरभाष पर लगातार संपर्क साधे हुए हैं ताकि क्षेत्रीय जनता को कोई भी दिक्कत व परेशानी ना हो कल लैंसडाउन के कुछ ग्राम सभाओं सिंधीखाल, ढौंटियाल, बदलपुर तल्ला, कालागढ़ , बांसी गजवाडा ,सिसलडी ,सुराइखेत ,जाख, चुंडाई, जलेथ, दुधारखाल ,असनखेत न्याय पंचायत, मल्ला बदलपुर, धोलखेतखाल, ढकसुन, राणाकोट , नौगांव चाई जुई बेबड़ी पीड़ा कंडोली कफलडी कंडाखाल पुंडीर गांव हंदुल , खैरा , में मास्क/ स्प्रे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर छिड़काव के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइड रसायन/मशीन /सैनिटाइजर /ग्लब्स पहुंचाऐ गए थे जिसके साथ साथ जागरूकता अभियान भी चलाया गया जिसमें जनता से अपील की गई कि लाकडाउन का पालन करें अनावश्यक घरों से बाहर न जाए जिसमें *SocialDistancing* का विशेष रूप से पालन किया गया ताकि लोग ज्यादा भीड़ के साथ ना जुटें।

अगर सैनिटाइजर व स्प्रे किसी ग्राम सभा में नहीं पहुंचे तो ग्राम प्रधान , ब्लॉक मुख्यालय दूरभाष पर संपर्क करें इस वितरण के काम के लिए ब्लॉक सभागार में एक टीम का गठन किया हुआ है जो आप लोगों तक यह सुविधा उपलब्ध करवाएगी या वहां से प्राप्त कर सकते हैं।
समस्त क्षेत्रीय जनता/ जनप्रतिनिधियों/ प्रधानों/ क्षेत्र पंचायत सदस्यो को सूचित किया जाता है कि यदि किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो दूरभाष पर निसंकोच संपर्क करें।

*ब्लाक प्रमुख दीपक भंडारी जी*
*8979055030*

*खंड विकास अधिकारी* *रमेश नेगी जी*
*9410111629*

*प्राथमिक स्वास्थ्य अधिकारी* *डॉ पांडे जी*
*9756973118*

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *