ब्लाक क्षेत्र के सभी पदो पर व‍िजेता घोष‍ित, हारे प्रत्याशी का कर दिया जीत का ऐलान, एडीजी ने किया निरीक्षण

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कोरोना वायरस महामारी के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतो की गिनती देर रात संपन्न हुई। मतगणना स्थलों के बाहर और अंदर सुरक्षा के खास प्रबंध किए गए हैं। हालांकि, कई जगह कोव‍िड प्रोटोकॉल का जमकर उल्‍लंघन क‍िया गया। ग्राम पंचायत चुनाव जीतने के बाद उनके समर्थक जमकर हंगामा काटते रहे। जिले के फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक मे जिला पंचायत सदस्य के तीन बार्ड, 67 ग्राम प्रधान, बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्य का परिणाम घोषित किया गया। मतगणना स्थल पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा। न किसी को पानी मिला न किसी को कोई ठीक से सूचना मिली। जीते हुए प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र भी देरी से दिया गया। सोमवार की शाम को करीब चार बजे एडीजी अविनाश चंद्र ने मतगणना स्थल पर निरीक्षण कर पुलिस को निर्देश दिए। दोपहर के करीब भमोरा ग्राम पंचायत के काउंटिंग पूरी होने के बाद एआरओ ने हारे हुए प्रत्याशी का ऐलान कर दिया। जिससे जीते प्रत्याशी रेखा शर्मा के पति भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने आपत्ति दर्ज कराई। तभी आरओ ने मतपत्रों की गिनती को देखकर जांच की तो एआरओ की गलती पाई गई। एआरओ ने सुधार कर रेखा शर्मा ग्राम पंचायत भमौरा से जीत का ऐलान कर आरओ द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। बही जिला पंचायत सदस्य वार्ड 28 की प्रत्याशी तेजेश्वरी सिंह ने भी निरस्त मतपत्रों को लेकर आपत्ति दर्ज कराई। इसके अलावा ग्राम पंचायत ठिरिया खेतल मे दो वोटों को लेकर खींचतान मची रही। ग्राम पंचायत ठिरिया खेतल मे हारी प्रत्याशी ममता के पति सतीश कुमार ने आरोप लगाया कि दूसरे प्रत्याशी महेंद्रपाल के एजेंटो व मतगणना कर्मचारियों की मिलीभगत से उन्हें हराया गया है और उन्हे जीत की सबसे पहले घोषणा कर प्रमाण पत्र देकर मतगणना स्थल से बाहर कर दिया। आरोप लगाया कि लिखित मे आपत्ति भी दर्ज कराई लेकिन किसी भी अधिकारी ने नही सुनी। वही आरओ का कहना है कि मतगणना की काउंटिंग निष्पक्ष कराई गई है। वही महेंद्रपाल ठिरिया खेतल से विजई हुए है। वही प्रथम चरण में हुए मतदान के दौरान ब्लॉक की ग्राम पंचायत सतुईया पट्टी गांव में मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा में आये वर्तमान प्रधान को हार का सामना करना पड़ा। यहां अरविंद कुमार की पत्नी पूजा ने जीत दर्ज की। इसके अलावा अगरास मे मौजूदा प्रधान कफील अहमद की मां ने जीत की हैट्रिक दर्ज करा अपनी ताकत का एहसास कराया। वही जिला पंचायत सदस्य वार्ड 26 से भाजपा प्रत्याशी ममता गंगवार, वार्ड 27 से निर्दलीय प्रत्याशी नोनीराम और वार्ड 28 से भाजपा प्रत्याशी तेजेश्वरी सिंह ने जीत दर्ज की। इसके अलावा ग्राम प्रधान पद के 67 प्रत्याशी, बीडीसी सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य के पदों पर विजेताओं की घोषणा की गई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *