बरेली। शहर के अटल सेतु के पास सिटी सब्जी मंडी के पास अचानक ब्रेक फेल होने से बस डिवाइडर से जा टकराई। बस मे सिर्फ चार से पांच सवारी मौजूद थी। बड़ा हादसा होने से टल गया। आपको बता दे कि बुधवार की दोपहर के समय साहिबाबाद डिपो की बस सवारी लेकर रामपुर रोड की ओर जा रही थी। इस दौरान जैसे बस अटल सेतु के पास पहुंची तो उसके ब्रेक फेल हो गए। ब्रेक फेल होने से बस डिवाइडर में जा टकराई। गनीमत रही कि उस समय बड़ा हादसा नही हुआ। इस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि बस में सिर्फ चार से पांच सवारी थी। किसी को भी चोट नही आई है।।
बरेली से कपिल यादव