राज्य सरकार ने खड़ी की करोड़ो लागत की बिल्डिंग जिसमें उगी झाड़ियां
सतपुली : उत्तराखंड राज्य निर्माण के बाद कई ऐतिहासिक धरोहरें खण्डर बनती जा रही है, राज्य सरकार पहाड़ो में विभिन्न सरकारी सेवाओं के लिए बिल्डिंग बनाती जा रही है और दूसरी ओर ये बिल्डिंगें खण्डर होती जा है
आज आपको हम जो तस्वीर दिखा रहे हैं वो बिर्टिश शासनकाल का अस्पताल है जहां पर आज चारों ओर से झाड़ियां उग गई है।सरकार द्वारा इस अस्पताल के लिए नई बिल्डिंग भी यही पर बनाई गई है वो अब बिना यूज के खण्डर बनती जा रही है और सरकारी तंत्र सोया पड़ा है।
ये अस्पताल द्वारीखाल बिकासखण्ड के बंघाट (चमोलीसैन) में है जो 1895 में बना था और तब से राज्य निर्माण तक यहाँ पर पूरा स्टाप था व स्थानीय लोगों का इलाज चलता था लेकिन राज्य निर्माण के बाद से ये पुरानी धरोहर तो खण्डर बनी ही साथ में जो राज्य सरकार ने नई बिल्डिंग बनाई वो भी बिना स्टाप के खण्डर बनती जा रही है।
स्थानीय ग्रामीण महिला का कहना है कि विगत 5 वर्ष पहले यहाँ पर कभी कभी लोग आते थे लेकिन अब नही आते।वही स्थानीय ग्रामीण युवा दिग्मोहन नेगी का कहना है कि राज्य सरकार ने पहाड़ो में स्वास्थ्य व्यवस्था की कमर तोड़ रखी है कही अस्पताल है तो डॉक्टर नही, कही डॉक्टर है तो दवाई नही ऐसा ढ़रा चल रहा है सरकार का उत्तराखंड में।
वही ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा ने कहा कि यदि राज्य सरकार यहाँ पर अस्पताल नही चलाना चाहती तो इस बिल्डिंग को ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार करने के लिए लीज पर दे ताकि सरकारी बिल्डिंग का उपयोग हो सके व बिल्डिंग खण्डर होने से बच सके।
इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल