बरेली- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बरेली द्वारा संस्था के सिविल लाइंस केन्द्र पर “कल्प तरुह अभियान” के अन्तर्गत जल जन अभियान एवं विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी नीता दीदी ने बताया कि ब्रह्माकुमारी संस्था माउंट आबू के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग ( rural wing) एवं जल शक्ति मंत्रालय (भारत सरकार) द्वारा इस तरह के कार्यक्रम पूरे देश में मनाए जा रहे हैं, जिसके द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को हर साल एक वृक्ष लगाने एवं उसका संरक्षण करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, तथा साथ ही साथ जल संरक्षण करने के उपायों को अपनाने के लिए विशेष रूप से जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर पर पारुल बहन द्वारा सभी आगुंतको एवं सभी उपस्थित भाई बहनों को वृक्ष लगाने उसका संरक्षण करने और जल संरक्षण के लिए संकल्प कराए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आर्मी से कर्नल संजय मोहिला एवं श्रीमति प्रीति मोहीला जी, MES चीफ इंजीनियर बरेली जोन अजीत कृष्ण सिंह जी, सेवानिवृत पुलिस अधीक्षक हरविलास शर्मा जी एवं रेलवे लीगल डिपार्टमेंट के श्री आर. बी. शर्मा जी उपस्थित थे।
इस अवसर पर पारुल बहन, रजनी बहन, नेहा बहन द्वारा सभी का स्वागत किया गया। छोटे बच्चो द्वारा सुन्दर गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए। मोहित भाई द्वारा मधुर कंठ से मधुर गीत प्रस्तुत किया गया । बहुत सारे भाई बहनों को वृक्ष लगाने को दिए गए। अंत में रजनी बहन द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
– बरेली से तकी रज़ा