बरेली-प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बरेली द्वारा आज गांधी उद्यान पर संस्था के भाई बहनों ने योग सप्ताह के अन्तर्गत योग किया ।
जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय संचालिका पार्वती दीदी ने किया उन्होंने योग के बारे में बोलते हुए बताया कि जिस तरह तन को साधने की विधि शारीरिक योग, प्राणायाम आदि है उसी तरह मन को साधने की विधि राजयोग है , योग माना आत्मा का परमात्मा से मिलन, परमात्मा से जब हम बुद्धि योग लगाते हैं तब हमारा मन शुद्ध होता है जिससे हम श्रेष्ठ संकल्प करते हैं जिससे हमारे अंदर की नकारात्मकता समाप्त होती है और सकारात्मकता आ जाती है। हमारे जीवन में सुख, शान्ति,खुशी आने लगती है ।
रजनी दीदी द्वारा बहुत सुन्दर संगीतमय राजयोग कराया गया।
संस्था से जुड़े योग शिक्षक Dr. अतुल कुमार वर्मा जी ने शारीरिक योग एवं प्राणायाम सभी भाई बहनों को कराया। साथ में डा. रामकुमार मौर्या जी एवं अशोक भाई साथ में मंच पर रहे।
इसके पहले छोटे बच्चो द्वारा सुन्दर योग नृत्य प्रस्तुत किया ।
मोहित भाई द्वारा सुन्दर गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में काशीपुर से पधारी चंद्रावती दीदी, नीता दीदी, पारुल दीदी, रजनी दीदी, नेहा बहन तथा बड़ी संख्या में भाई बहन उपस्थित रहे। इस योग उत्सव में भारतीय योग संस्थान से डा. ए. सी. सक्सेना, हरिओम अग्रवाल, पतंजलि योग से डा. आर. पी. पांडे जी आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे,
,इस अवसर पर फ्री दंत परीक्षण कैंप भी लगाया गया।
– बरेली से तकी रज़ा