बरेली। शहर मे रेड जोन से बाहर निकलने का रास्ता साफ होता दिख रहा है लेकिन जिस तरह से सड़कों और बाजारों में अनावश्यक रूप से उमड़ने वाली भीड़ सतर्कता से खिलवाड़ कर रही है। रेड जोन में शहर के ब्रह्मा पुरावा हजियापुर में प्रशासन वह पुलिस के अफसर चिकित्सक और उनका समस्त स्टाफ तैनात है पिछले 14 दिन से कोई भी नया कोरोना का केस नहीं मिला है। ब्रह्मपुरा में कोरोना पॉजिटिव मां बेटे ठीक हो कर घर पहुंच गए। हजियापुर के बाद फरीदपुर के मोहल्ला रामनगर में शहवाजपुर और अब शहर मे ब्रह्मपुरा के हॉटस्पॉट खत्म कर दिए गए है। शहर के रेड जोन में लोग सड़कों व बाजारो मे बेवजह घरों से निकल रहे है। घर से निकलने वाली अनावश्यक भीड़ सतर्कता से खिलवाड़ कर रही है। जिससे खतरा बरकरार बना हुआ है शहर को फिर से ग्रीन जोन में वापस लाना होगा। लॉकडाउन में छूट हासिल करने के लिए हर एक शख्स को सहयोग करना होगा। हॉटस्पॉट के हटते ही हजियापुर और ब्रह्मपुरा के अलावा शहर के लोगों को घरों से बेवजह निकलने की आदत को सुधारना होगा। तभी कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में पूरी तरह सफलता मिल पाएगी।
रिपोर्ट भेज दी गई है और जोन का निर्धारण शासन ही करेगा निर्धारण के लिए कई मानक होते हैं। सिर्फ केस न होना और हॉटस्पॉट खत्म होना पर्याप्त नहीं है।
नितीश कुमार डीएम
बरेली से कपिल यादव