बरेली। नाइट कर्फ्यू के दौरान होने वाली बारातो में परमिशन की आड़ में जमकर कोरोना प्रॉटोकॉल की धज्जिया उड़ाई जा रही हैं। दूल्हे राजा तय संख्या से ज्यादा लोगों को बारात में शामिल कर बैंड बाजे और आतिशबाजी के साथ शादी हॉल तक पहुंच रहे है। यही नही शादी हॉल संचालकों की पुलिस से सेटिंग होने की वजह से यहां रात में दो-दो बजे तक डीजे पर लोग ठुमके लगा रहे हैं। इस दौरान न तो शारीरिक दूरी का ही पालन किया जा रहा है, और न ही सेनिटाइजर का ही इस्तेमाल हो रहा है। जबकि कोरोना महामारी से पूरे देश मे हाहाकार मचा हुआ है, संक्रमण से जूझ रहे लोग ऑक्सीजन की किल्लत से सिसक-सिसक कर दम तोड़ रहे हैं। ऐसे में सरकार ने कोरोना की चेन तोडने के लिए शानिवार और रविवार को लॉकडाउन के साथ ही नाइट कफ्र्यू के साथ अन्य पाबंदियां लगाई हैं। इस बीच पहले से तय बारातों को करने के लिए जिला प्रशाासन कोरोना गाइडलाइन और रात्रि कफ्र्यू के नियम और शर्ताें के साथ शादी करने की अनुमति दे रहा है। सरकार ने शादी के लिए बैंक्वट हॉल में 50 लोग और खुले में सौ लोगों के शामिल होने की अनुमति दी। इस दौरान लोग मास्क, शारीरिक दूरी और समय-समय पर सेनिटाइजर का इस्तमाल करते रहेंगे। लेकिन शादी समारोह में कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इसको लेकर न तो जिला प्रशासन संजिदा है, और न ही पुलिस। इसके अलावा पुलिस उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई कर रही है। कई बार तो बारात पुलिस की गाडियो के आगे से गुजरती है। जिसे देखकर पुलिस कर्मी अपनी आंखे मूंद लेते है। नाइट कर्फ्यू के दौरान शादी करने की अनुमति मिल रही है। अनुमति सिर्फ शादी करने की नियम व शर्तों के साथ मिल रही है। लेकिन दूल्हे राजा परमिशन की आड़ में कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ा रहे है। शादी में संख्या से अधिक लोग शामिल करने के साथ ही बिना अनुमति बैंड बाजे के साथ बारात निकालने के साथ ही आतिशबाजी भी कर रहे है जबकि शादी में बैंड बाजा, आतिशबाजी और देर रात तक डीजे बजाने की बिल्कुल अनुमति नही है। जिले के कुछ अफसर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिस वजह से होम क्वारंटीन हो हैं। जबकि जिले में कई बड़े अफसर पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। लेकिन इस माहौल में वह भी अपने-अपने आवास से बाहर नहीं निकल रहे हैं। कुछ देर के लिए ऑफिस जाने के बाद वह दोबारा अपने आवास का रुख कर लेते हैं। यहीं वजह है कि अप्रैल मे बेकाबू हुए संक्रमण के बाद से अब सड़कों पर कोई अधिकारी नहीं देखा गया है।।
बरेली से कपिल यादव