बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्वे की बैंकों मे सात दिन वाद भी जन धन खातों में आई 500 रुपये की रकम निकालने के लिए बैंकों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। सुबह से लोग बैंकों के बाहर कतार में नजर आए। हालांकि महिलाएं बहुत अधिक संख्या में बैंक पहुंची। बैंकों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस कर्मी लोगों से सामाजिक दूरी बनाने की अपील करते रहे। लोगो बैंक के बाहर बने गोल घेरे में खड़े होकर लाइन में लगे रहे। बैंक कर्मचारी मास्क पहने नजर आए। कर्मचारी सेनेटाइजर का प्रयोग करते नजर आए। चौकी के सामने बैंक ऑफ बड़ौदा में बैंक में पहुंचने वाले हर ग्राहक को बैंक में प्रवेश से पहले हाथों को सेनेटाइजर किया गया। इधर कस्बे के बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक पर लोगों की भीड़ नजर आई। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए। यहां कोई भी पुलिस बल तैनात नही रहा। ऐसी ही अन्य बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक पर कम भीड़ नजर आई और सोशल डिस्टेंसिंग भी बनी रही।।
- बरेली से कपिल यादव