बेसिक स्कूलों मे उम्र का बदला नियम तो कक्षा एक मे हुए बीते वर्ष से आधे प्रवेश

बरेली। बेसिक स्कूलों में उम्र का नियम बदलने से इस बार कक्षा एक मे प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या में भारी गिरावट आई है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार अभी तक आधे से भी कम प्रवेश हुए है। जिले के 253 स्कूलों में कक्षा एक में एक भी नए छात्र का प्रवेश नही हो पाया है। शिक्षकों ने 30 सितंबर तक उम्र में छूट देने की मांग की है। नई शिक्षा नीति के तहत इस बार यह नियम लागू कर दिया गया कि कक्षा एक में प्रवेश लेने वाले छात्र की उम्र पहली अप्रैल को छह वर्ष होनी चाहिए। अभी तक शिक्षक कक्षा में बैठने के योग्य छात्र का प्रवेश ले लेते थे। उम्र का बंधन आया तो स्कूलों से बच्चों को वापस करना पड़ा। बेसिक स्कूलों में प्री प्राइमरी की व्यवस्था नही है। इसके लिए उन्हें आंगनबाड़ी केंद्र भेजा जाता है मगर अधिकांश अभिभावकों ने आंगनबाड़ी केंद्र जाने की जगह अपने बच्चों को निजी स्कूलों में प्रवेश दिलवा दिया। अप्रैल में प्रवेश का ग्राफ घटा तो शासन ने तीन महीने की छूट भी दी मगर उसके बाद भी प्रवेश की रफ्तार काफी कम रही। पिछले वर्ष जिले में कक्षा एक में 26838 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया था। जबकि इस वर्ष अभी तक कक्षा एक के नवीन नामांकन वाले छात्रों की संख्या मात्र 12638 है। शिक्षकों का कहना है कि परिषदीय स्कूलों में 30 सितंबर तक प्रवेश लिए जाते हैं। ऐसे में शासन को 30 सितंबर तक 6 वर्ष की आयु लेने वाले छात्रों को प्रवेश की छूट देनी चाहिए। जिला समन्वयक आशीष कुमार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है। सभी शिक्षकों को नामांकन बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *