बरेली। जनपद के थाना प्रेमनगर मे सूद धर्मकांटे के पास डॉ अमित अग्रवाल के हास्पिटल में बच्चों की मौत के बाद परिवार वालों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने उनसे रुपये ऐंठे और लापरवाही की। इससे उनके बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने बकाया बताकर शव देने से इनकार कर दिया। काफी देर तक हंगामा होने के बाद शाम को मामले में समझौता हो गया। थाना विशारतगंज के रहने वाले नदीम ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे को बीमारी हालत में 26 जुलाई को डॉक्टर अमित अग्रवाल हॉस्पिटल धर्म कांटे के पास भर्ती कराया था। अमित अग्रवाल ने कहा की दवाई छोड़कर हॉस्पिटल का खर्चा सात हजार प्रतिदिन आएगा। उन्होंने कहा कि वह छह दिन में बच्चे को सही कर देंगे। 26 जुलाई से 7 अगस्त तक उन्होंने औसतन पांच हजार रुपये रोज हॉस्पिटल में जमा किये। जब भी बेटे के इलाज के बारे में पूछा डॉक्टर ने कहा कि जल्दी ठीक हो जाएगा। एक-दो दिन में छुट्टी कर देंगे। डॉक्टर अमित अग्रवाल ने उनके बेटे के इलाज में लापरवाही की। उनसे ज्यादा रुपये ले लिये। इसकी वजह से उनके बेटे की मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने नाजिम और उनके परिवार पर इलाज के हजारों रुपये बकाया होने पर शव देने से इनकार कर दिया। इसके विरोध में परिवार वालों ने अस्पताल में जमकर हंगाम किया। प्रेमनगर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच दस हजार रुपये में समझौता हो गया। अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें बेटे का शव दे दिया।।
बरेली से कपिल यादव