बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बरेली- आज महिला कल्याण विभाग की ओर से जिला महिला चिकित्सालय बरेली एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिथरी चैनपुर बरेली में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली के द्वारा नवजात बालिकाओं के अभिभावकों को बेबी क्लॉथ किट, बेबी हिमालय किट, मिष्ठान आदि भेंट स्वरूप प्रदान किए गए उक्त कार्यक्रम के अवसर पर श्रीमती मोनिका राणा जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली डॉ विवेक कुमार प्रभारी सी0एच0सी0 बिथरी चैनपुर, श्री बृज बिहारी शर्मा पीएसी वार्ड इंचार्ज डीडब्ल्यू जिला महिला चिकित्सालय बरेली, महिला कल्याण अधिकारी सोनम शर्मा, श्रीमति बिन्दु सक्सेना अध्यक्ष राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान , श्री राकेश कुमार मौर्य उपाध्यक्ष राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान, दिनेश कुमार,देवेंद्र कुमार व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *