शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र में ससुर ने अपनी बहु की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी घटना के बाद आरोपित ससुर फरार हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम कांट क्षेत्र के गांव हटीपुर कुर्रिया निवासी सर्वेश ट्रक चलता है। घर पर उसकी पत्नी सुमित्रा पुत्री रागनी(7), पिता राजपाल (65) और मां थी।जबकि सर्वेश ट्रक लेकर बाहर गया हुआ था।बीती रात किसी समय राजपाल ने अपनी पुत्र वधु सुमित्रा (30) की कुल्हाडी से वार कर हत्या कर दी और फरार हो गया सुबह ग्रामीणों ने सुमित्रा का खून से लथपथ शव घर के बाहर पड़ा देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
सुमित्रा मध्य प्रदेश के सतना की रहनी वाली थी और यह उसकी दूसरी शादी थी करीब सात महीने पहले ही सर्वेश के साथ उसका विवाह हुआ था। विवाह के बाद सुमित्रा की सात साल की बेटी रागनी भी उसके साथ हटीपुर कुर्रिया में उसके साथ रह रही थी।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा