बरेली। बेटियों के प्रति और अधिक सम्मान दर्शाने और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सेल्फी विद डाटर प्रतियोगिता कराई जा रही है। सेल्फी प्रतियोगिता में चयन होने पर पुरस्कार दिया जाएगा। अपनी बेटी के साथ सेल्फी भेजकर आप पुरस्कार हासिल कर सकते हो। महिला कल्याण विभाग ने ऑनलाइन सेल्फी विद डॉटर प्रतियोगिता शुरू की है। बेटियों के साथ सेल्फी खींच कर 8979179702 पर दस अक्तूबर तक भेजनी होगी। 11 अक्तूबर को अंतरराष्ट्रीय गर्ल्स चाइल्ड डे के मौके पर प्रतियोगिता में विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम के तहत सेल्फी विद डाटर प्रतियोगिता कराई जा रही है। प्रतियोगिता में पहले, दूसरे और तीसरे विजेता को पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता में सेल्फी का चयन करने के लिए जिला स्तरीय कमेटी बनाई गई है। जिसमें बेटियों के साथ सेल्फी के होर्डिंग शहर के तमाम प्रमुख स्थानों पर लगाए जाएंगे। कलेक्ट्रेट और विकास भवन में खास तौर पर इसका प्रदर्शन किया जाएगा। डीपीओ ने लोगों से अधिक से अधिक सेल्फी भेजने की अपील की है।।
बरेली से कपिल यादव