बिजनौर- बिजनौर के थाना क्षेत्र बढ़ापुर ढेला में बेटी के घर आये पिता की उस वक़्त हत्या कर दी जब वो अपनी बेटी के फ़ोन करने से उसके घर पंहुचा। दरअसल लड़की के भाई ने बताया हमने अपनी बहन शबाना की शादी 7 वर्ष पूर्व नगीना के थाना क्षेत्र के हिमाउ पुत्र हनीफ मोहल्ला चौधरियान में की थी जिसके चलते शबाना का पति और परिवार के अन्य लोग दहेज़ के नाम पर मारते पीटते थे शबाना को ये सब बर्दास्त करते हुए 7 साल हो गए थे और आज तक उफ़ तक नहीं की।
दरअसल परिजनो के मुताबिक पूरा मामला पांच दिन पूर्व का है जब शबाना के पति और देवर अन्य घर के लोगो ने शबाना को रात को मारने का प्लान बनाया मगर किसी तरह शबाना को इसकी भनक लग गयी जिसके चलते शबाना किसी तरह कमरे में बंद होकर अपने पिता को फ़ोन लगाया सूचना मिलते ही शबाना के पिता इरफ़ान अपनी बेटी के घर जैसे ही पहुंचे वहा पर पहले से ही घात लगाए बैठे हिमाऊ व उसके दो भाइयो ने इरफ़ान पर सारियो से वार कर दिया। जिसकी आज उपचार के दौरान मौत हो गयी है साथ ही पुलिस ने दो आरोपियो को गिरफ्तार किया था जिसको छोड़ दिया है ।
रिपोर्ट-अनमोल सक्सेना,बिजनौर