बेजुबानो जानवर व गौशाला में गायों को फल व आहार खिलाया

बरेली। लॉकडाउन में इंसानों का काम किसी तरह चल रहा है, पर सड़क पर विचरण करने वाले बेसहारा पशुओं पर ध्यान किसी का नहीं है। ऐसे में सर्वधर्म सेवा समिति ने इन्हें रोटी, ब्रेड व फल देने का अभियान शुरू किया है। इसी क्रम में सोमवार को सिटी शमशान भूमि स्थित गौशाला में गायों को फल एवं भोजन खिलाया। संस्था का संकल्प है कोई भूखा न सोए के अनुसार गौमाता को भोजन वितरण किया गया। संस्था सड़क पर विचरण करने वाले कुत्ता, बंदर व गायों की भूख मिटाने के लिए अभियान चला रहा है। वह जन सहयोग व कुछ निजी स्तर पर इनके लिए रोटी, ब्रेड व कुछ फल एकत्रित कर रहा है। उसे इन जानवरों को दे रहा है। उसका मानना आपदा की घड़ी में सर्वाधिक संकट में यह बेजुबान हैं। इस मौके पर अध्यक्षा डॉक्टर बीना जायसवाल, संस्थापक सचिव प्रवीण उपाध्याय, संरक्षक ज्ञानेश साहू, संरक्षक योगेश जायसवाल, मीडिया प्रभारी अमित अरोरा, धीरज वैश्य, अरुणा सक्सेना, शिवांगी, शिवम सक्सेना, शंकर सिंह, अवधेश शर्मा आदि का सहयोग किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *