बूथ अध्यक्ष अपने-अपने बूथों पर कम से कम 200 सदस्य बनाने की दी जिम्मेदारी

बरेली। फ्यूचर यूनिवर्सिटी के कार्यकर्ता सम्मेलन मे पहुंचे गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान चलाने का फैसला सुनाया। बूथ अध्यक्षों को अपने-अपने बूथ पर कम से कम 200 सदस्य बनाने की जिम्मेदारी दी गई। सदस्यता अभियान में तेजी लाने को पूर्व मुख्यमंत्री ने साहूकारा मोहल्ले में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए संस्था अभियान में तेजी लाने की अपील की l कार्यक्रम के बाद पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने फरीदपुर के सराफा बाजार मे व्यापारियों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। उन्होंने आग्रह किया कि अपने-अपने परिवार के सभी सदस्यों को भाजपा के मिस्ड कॉल नंबर पर काल करके सदस्य बनाने का काम करें l विजय रुपाणी ने फरीदपुर के प्रतिष्ठित व्यापारी हर्षित टंडन के आवास पर जाकर परिवार के सभी सदस्यों को भाजपा का सदस्य बनाया। उनके साथ कार्यक्रम मे ऑवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री राकेश अनावा, पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप, विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल, मनोज कृष्ण गुप्ता, मंडल अध्यक्ष अतीश अग्रवाल, ममता अग्रवाल, राजू उपाध्याय, लक्ष्मीकांत अवस्थी, पूनम गुप्ता, सुभाषिनी जायसवाल, अमिताभ सिंह, बबीता गुप्ता, ब्रह्माशंकर गुप्ता, प्रतुल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष ओमवीर गुर्जर ने किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *