बरेली। कई दिनों से तेज धूप और उमस भरी गर्मी से लोगों को बुधवार को एक घंटे की बारिश से राहत मिली। बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में करीब तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने तीन दिन तक बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। कड़ी धूप के चलते गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को बारिश ने काफी हद तक राहत दी। सुबह से ही मौसम में बदलाव दिखा। सुबह कई इलाकों में बूंदाबादी और हल्की बारिश हुई। दोपहर में आसमान काले बादलों से घिर गया और तेज बारिश हुई। बारिश के चले अधिकतम तापमान में करीब 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। बुधवार को सुबह आसमान में बादल छाए रहे। करीब 9 बजे कई इलाकों में बूंदाबादी और हल्की बारिश हुई। उसके बाद एक बार फिर मौसम ने करवट ली और आसमान साफ हो गया। धूप निकलने के साथ ही एक बार फिर गर्मी बढ़ गई। लेकिन दोपहर में आसमान में काले बादल छा गए। तेज हवा चलने लगी और कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में करीब 7 मिमी बारिश होना रिकार्ड किया गया। दिन में अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस रहा। वही रात में न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक कई इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। शुक्रवार, शनिवार, रविवार को हल्की बारिश के साथ धूप निकलने के आसार हैं। सोमवार और मंगलवार को मौसम साफ हो जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव