वाराणसी/ पिंडरा – पुरानी पेंशन की मांग को लेकर गुरुवार को पिंडरा तहसील में कर्मचारियों व शिक्षकों ने जोरदार तरीके से प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और धरना दिया।
पिंडरा तहसील में जुलूस के रूप में पहुचे शिक्षकों व कर्मचारियों ने पोर्टिको में धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान हुई सभा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरकार 5 साल जनहित में कार्य करने वाले अपने मंत्रियों और सांसद विधायको का तो पेंशन बन्द नही कर पा रही है अलबत्ता जीवन भर अपनी सेवा देने वाली कर्मचारियों का पेंशन बन्द कर उनसे बुढ़ापे की लाठी छिनने का काम कर रही हैं। जिसका हर स्तर पर विरोध करने के साथ आगामी लोकसभा चुनाव में सरकार को इसका जबाब कर्मचारी व शिक्षक देंगे।
शिक्षक- कर्मचारी अधिकारी पेंशन बहाली मंच के बैनर तले हुए धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष गिरीश सिंह व संचालन रामसेवक यादव ने किया। धरना प्रदर्शन को उ0प्र0 निबंधन लिपिक संघ के संयुक्त सचिव कृष्ण मुरारी तिवारी, शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह,जितेंद्र पांडेय, ब्लॉक अध्यक्ष संजय सिंह, अजय तिवारी, लेखपाल संघ के उपमंत्री आशीष शर्मा,सुरेन्द मौर्य,राजेश कुमार व शिक्षक संजय,ज्ञानेश,विनोद, राकेश,चन्द्रेश,अरविंद, संतोष,सतीश,अखिलेश, दिनेश,धर्मेंद्र,नरेंद्र,समेत लोग उपस्थित रहे और संबोधित किया।
*निबंधन कार्यालय में काम रहा ठप, नही हुई रजिस्ट्री*
पुरानी पेंशन की मांग को लेकर कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार पर होने के चलते गुरुवार को पिंडरा स्थित निबंधन कार्यालय में एक भी रजिस्ट्री कार्य नही हुई। जिसके रजिस्ट्री कराने वालों को बैरंग वापस लौटना पड़ा। निबंधन संघ के संयुक्त सचिव कृष्ण मुरारी तिवारी ने बताया कि 30 व 31 अगस्त को भी कार्य बहिष्कार के चलते रजिस्ट्री कार्य नही होंगे।
वही लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष गिरीश सिंह ने कहा कि लेखपाल भी तीन दिनों तक कार्य बहिष्कार पर रहेंगे।
प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि शिक्षक शुक्रवार को बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी