बहेड़ी, बरेली। जनपद के थाना बहेड़ी क्षेत्र के गांव बांसबोझ की बुजुर्ग महिला की हत्या चोरों ने की थी। चोरी करने के लिए घर में घुसे तीन लोगों ने पहचाने जाने के डर से बुजुर्ग महिला का गला घोंट दिया था। गांव बांसबोझ के लालाराम ने 16 जनवरी को बहेड़ी पुलिस को बताया था कि उसकी 70 वर्षीय मां ललिता देवी की गला घोंटकर हत्या कर दी है। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी। पुलिस की तफ्तीश में उसको एक लाइन मिली, जिसके आधार पर उसे गांव के ही तीन लोगों के बारे में जानकारी लगी। पुलिस उन तीनों की तलाश में लगी और गुरुवार को पुलिस को रिछा फाटक के पास तीन लोगों मिल गए। पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर लिया।नपूछताछ में इन तीनों ने उस हत्या का पूरा राज उगल दिया। उन्होंने पुलिस को बताया कि 13 जनवरी की रात वह लोग चोरी के लिए लाला राम के घर घुसे थे, तभी उसकी माँ जाग गई। महिला की बात से उन्हें लगा कि वह उनको पहचान गई है, जिससे उन्हें खतरा लगा कि बात खुल जाएगी। उनका कहना था कि इसी के चलते उन्होंने बुढ़िया का गला घोंट दिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए लोगों में गांव बांसबोझ के ही राजेश, आकाश और सर्वेश है।।
बरेली से कपिल यादव
