शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां देर रात एक बुजुर्ग की दबंगों ने लाठी और लोहे की रोड से पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी। हत्या होली की जमीन पर कब्जा करने को लेकर पुराने विवाद को लेकर हुई है। घटना के बाद से सभी आरोपी पुलिस के पकड़ से बाहर हैं। फिलहाल घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तनाव के मद्देनजर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना थाना खुदागंज क्षेत्र के रामपुर नवदिया गांव की है। बताया जा रहा है कि देर रात 65 साल के बुजुर्ग ओम प्रकाश मौर्य अपने घर के बाहर बैठे हुए थे। इसी बीच गांव के ही किशन लाल अपने बेटे के साथ लाठी और लोहे की रोड लेकर अचानक बुजुर्ग पर हमलावर हो गए। सभी लोगों ने लाठी डंडों और लोहे की रोड से बुजुर्ग को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। अचानक हुए लाठी डंडों के हमले से बुजुर्ग ने की मौके पर ही निर्मल हत्या कर दी गई। इसी बीच बुजुर्ग को बचाने आई उनकी पत्नी को भी दबंगों ने लाठी मारकर घायल कर दिया गया। घटना को अंजाम देने के बाद दबंग मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव में तनाव की हालत को देखते हुए पुलिस तैनात की गई है। फिलहाल घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा