Breaking News

बुखार का कहर 25 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती:स्वास्थ्य विभाग ने 85 लोगो की जांच

वाराणसी – चौबेपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय धौरहरा गांव में फिर से रहस्यमयी बुखार अपना पैर पसार लिया है।मलेरिया, डेंगू से पीड़ित 25 लोगों को विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।वही चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम गांव में शिविर लगा कर 85 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया।दवा वितरित की इसके अलावा विद्यालय में बच्चों एवं गांव के लोगो को बुखार से बचाव के तरीके बताये।
बतादे कि धौरहरा गांव की मलजल खुले में बहता है।जगह जगह अतिक्रमण के कारण नाले पट गये है।जिससे गन्दे पानी हमेशा जमा रहता है।इसी कारण कई माह से मलेरिया ,डेंगू अपना पैर पसार रक्खा है।अब तक बुखार से एक सौ से अधिक लोग पीड़ित होकर अस्पताल में इलाज करा चुके है।इधर कुछ दिनों मरीज नही मिले ।अब फिर बुखार के मरीज मिलने शुरू हो गए है।शुक्रवार को छ: मरीज बुखार व डेंगू के मिले थे।शनिवार को इनकी संख्या बढ़कर 25 हो गयी।बुखार से पीड़ित रेखा 25 वर्ष,शिवम प्रजापति 12 वर्ष,जयप्रकाश प्रजापति 45 वर्ष,सत्येंद्र कुमार 8वर्ष,मुन्नू टेलर 47 वर्ष,मंजू देवी 50 वर्ष,आशुतोष 15 वर्ष,प्रवेश बरनवाल 32वर्ष,भरत गोड़ 46 वर्ष,क्षमा यादव 25 वर्ष,शकुंतला 45 वर्ष,अंजू 27 वर्ष,मिथिलेश सिंह 47 वर्ष,गौरव बरनवाल22वर्ष,गिरीश45 वर्ष,रमाशंकर गुप्ता 50वर्ष,प्रदीप कुमार 50 वर्ष,रियाज अंसारी 22 वर्ष,अभिषेक यादव 22 वर्ष,दिना सोनकर47 वर्ष,काजल चौबे 8 वर्ष,अनिल,प्रमोद,डा रहमानी सहित 25 लोगो को विभिन्न प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इन सभी लोगो मे डेंगू के लक्षण मिले है।वही चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी के निर्देश पर स्वास्थ्य टीम शक्रवार को दवाए वितरित की थी।शनिवार को भी स्वास्थ्य टीम ने 85 लोगो की जांच की एवं मलेरिया की दवाएं देने के साथ ही दवाए छिड़की गयी।टीम ने धौरहरा गांव के विद्यालय में गांव ले लोगो व छात्रों को गर्म पानी पीने व रोगों से बचने के उपाय बताये।
वही समाजेवी राजेश यादव ने अपने साथीयो के साथ धौरहरा गॉव जाकर बीमार लोगो का हाल चाल लिया स्थानिय हास्पिटल मे भर्ती रोगियो का हाल चाल लिया समाजसेवी राजेश यादव ने कहा की अगर सरकारी अमला धौरहरा मे दवा छिडकाव करा रही है लेकिन लगातार गॉव मे मरीज निकल रहे है स्वास्थ बिभाग अगर लगातार कैम्प दवा छिडकाव नही कराया तो हम गाव वासियो के साथ गाजीपुर – वाराणसी मार्ग पर चक्काजाम होगा।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *