बरेली। मण्डलायुक्त सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता मे आयुक्त सभागार मे विकास प्राधिकरण बोर्ड की 84वीं बैठक सम्पन्न हुई। बोर्ड बैठक मे रामगंगा नगर आवासीय योजना के विस्तार हेतु 220 हेक्टेयर भूमि ग्राम-कचौली, वालीपुर अहमदपुर, अहरौला, नवदिया झादा, मोहनपुर उर्फ रामनगर, कन्थरी एवं इटौआ बेनीराम में क्रय करने के प्रस्ताव को बोर्ड द्वारा स्वीकृति दी गयी। इस भूमि को क्रय करने के लिए बीडीए लगभग 1263.00 करोड़ की धनराशि व्यय करेगा। रामगंगा नगर योजना मे प्राधिकरण की भूमि पर अवैध रूप से काबिज व्यक्तियों को 13900 रुपये प्रति वर्गमीटर की रियायती दर से बीडीए द्वारा उपलब्ध कराए गए भूखण्ड़ों के प्रस्ताव को भी प्राधिकरण बोर्ड के द्वारा अनुमोदित किया गया। महायोजना 2031 को भी बीडीए बोर्ड बैठक मे मंजूरी दी गयी। महायोजना-2031 मे 18 मीटर से अधिक चौड़े सभी मुख्य मार्गों पर बाजार स्ट्रीट का प्राविधान किया गया। जिससे छोटे व मध्यम व्यवसायी अपने निर्माण को विनियमित कराकर क्षमतापूर्वक व्यापार कर सकते है। बड़े बायपास पर ग्रीन बेल्ट को 100 मीटर से कम करते हुए 30 मीटर कर दिया गया है। छोटी नदियों पर 15 मीटर व बड़ी नदियों पर 30 मीटर की ग्रीन बेल्ट प्रस्तावित की गयी है। रामगंगा नदी पर 100 मीटर चौड़ी ग्रीन बेल्ट का प्राविधान किया गया है। बदायूं रोड़, बीसलपुर रोड़, नैनीताल रोड़ पर बडे भू-भाग पर आवासीय भू-उपयोग दिया गया है। नव सृजित बदायूं बायपास पर इण्ड्रस्ट्रीयल भू-उपयोग का प्राविधान किया गया है। जिस पर नये उद्योग लगाने में उद्यमियों को सुविधा रहे। जनपद के लिए नये मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज अन्य शासकीय संस्थाओं, अस्पताल, होटल आदि के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध हो सके। महायोजना-2031 में प्रस्तावित महत्वपूर्ण मार्गो को विद्यमान चकमार्गों पर ही यथासम्भव प्रस्तावित किया गया है। प्राधिकरण बोर्ड बैठक में सदस्यों के द्वारा सुझाव दिया गया कि जिन क्षेत्रों में नये भू-उपयोग प्रदान किए गए है। उन क्षेत्रों में मास्टर प्लान सड़क का प्राविधान भी साथ ही साथ कर दिया जाए। सदस्यों द्वारा सुझावों को स्वीकार करते हुए प्राधिकरण बोर्ड द्वारा महायोजना-2031 का अनुमोदन प्रदान किया गया। बैठक मे जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी बीडीए उपाघ्यक्ष जोगेन्द्र सिंह, बीडीए सचिव योगेन्द्र कुमार, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, अपर निदेशक कोषागार तुलसीराम, उपायुक्त उद्योग ऋषि रंजन गोयल सहित सम्बन्धित अधिकारी तथा समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव