बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र मे बीडीए से बिना नक्शा पास कराए विकसित की जा रही दो कॉलोनियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। बीडीए के अवर अभियंता संदीप कुमार ने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी में सत्येन्द्र यादव और सोमपाल लगभग 5000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के भूखंड चिह्नांकन समेत साइट ऑफिस व बाउन्ड्रीवाल का निर्माण कराया जा रहा था। इसके अलावा मुस्तकीम की ओर से लगभग 4000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में भी बिना स्वीकृति के कॉलोनी विकसित करने को अवैध निर्माण किया जा रहा था। दोनों कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया।।
बरेली से कपिल यादव