बरेली। गुरुवार को बीडीए के प्रवर्तन दल ने बदायूं रोड पर 21 हजार वर्ग मीटर में बन रहीं तीन अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। बगैर नक्शा पास कॉलोनियों को बसाने की तैयारी कॉलोनाइजर कर रहे थे। उनको नोटिस जारी किए गए है। बीडीए उपाध्यक्ष मानिकंदन ए ने बताया कि लाल फाटक के पास छह हजार वर्ग मीटर में नत्थू लाल अवैध काॅलोनी विकसित कर रहे थे। यहां पर सड़क और नाली बनाकर भूखंडों का चिह्नांकन किया जा रहा था। इसी क्षेत्र मे वीरेन्द्र सिंह आठ हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध निर्माण करा रहे थे। इसके अलावा एहवरन सिंह सात हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में प्राधिकरण की स्वीकृति के बिना भूखंडों का चिह्नांकन कर रहे थे। प्रवर्तन दल ने सभी पर बुलडोजर चला दिया। प्रवर्तन दल में सहायक अभियंता हरीश चौधरी, लक्ष्मण सिंह रावत और अवर अभियंता रमन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव