लखनऊ- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय की चेतावनी पर योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने पलटवार करते हुए कहा है कि पिछड़ों और गरीबों के हक की लड़ाई जारी रहेगी. दरअसल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को सरकार के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी न करने की हिदायत देते हुए कहा था कि संयम में रहें वरना उनके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी. जिसके बाद से महेंद्रनाथ पांडेय के इस बयान से पूरे प्रदेश की सियासत गरमा गई है.कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने पलटवार करते हुए कहा कि पिछड़ों और गरीबों के हक की लड़ाई लड़ना अगर गलत है तो यह गलती वे बार-बार करेंगे. राजभर ने कहा कि हम सत्ता सुख के लिए राजनीति नहीं करते हैं. हम पिछड़ों के हक के लिए संघर्ष करते रहेंगे चाहे परिणाम जो भी हो. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने एससी/एसटी, मुस्लिम व सामान्य वर्ग के 24 लाख छात्रों के लिए तीन हजार करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान किया है. जबकि 26 लाख पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए मात्र एक हजार 85 करोड़ की छात्रवृत्ति का बजट में प्रावधान किया गया है. इसके अलावा सरकार ने एससी/एसटी, मुस्लिम व जनरल के वंचित छात्रों के लिए एक पोर्टल खोला है. वंचित छात्र 16 अप्रैल से 15 मई तक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं. लेकिन पिछड़े छात्रों के लिए कोई पोर्टल की व्यवस्था नहीं की गई है.उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग में तीन कटेगरी पिछड़ा, अति पिछड़ा व सर्वाधिक पिछडा़ बनाकर सबको हिस्सा दिलाने की लडा़ई वह लड़ते रहेंगे. पात्रों को आवास, पेंशन, शौचालय व राशन कार्ड की लड़ाई उनकी जारी रहेगी. अगर यह लड़ाई गलत है तो वह यह गलती करते रहेंगे.गौरतलब है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्रनाथ पांडेय ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को हिदायत देते हुए सयंमित रहने को कहा है. पांडेय ने कहा कि सरकार के खिलाफ रोज-रोज बयानबाजी ठीक नहीं है. राजभर को अपने मंत्रीमंडलीय उत्तरदायित्व का निर्वहन करना चाहिए।
-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा