बीएससी छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश, शादी से इन्कार करने पर तेजाब डालने की धमकी

बरेली। जनपद के थाना कैंट क्षेत्र मे शादी के लिये छात्रा के पीछे पड़े शोहदे ने घर मे घुसकर रेप की कोशिश की और एसिड अटैक की धमकी दी। आरोपी के घर शिकायत करने पर छात्रा के परिजन से मारपीट की गई। इस मामले मे छह आरोपियों के खिलाफ थाना कैंट मे मुकदमा दर्ज कराया है। अपनी शिकायत मे छात्रा ने कहा कि तीन फरवरी को उसका प्रैक्टिकल है। उसे डर है कि रास्ते मे आरोपी फिर से हमला कर सकते हैं। इस पर पुलिस ने सुरक्षा देकर उसे प्रैक्टिकल के लिए भिजवाया। कैंट क्षेत्र निवासी युवती एक डिग्री कॉलेज मे बीएससी की छात्रा है। आरोप है कि मोहनपुर निवासी जैनुल आबदीन रास्ते मे रोककर छेड़छाड़ करता है और शादी करने का दबाव बनाता है। विरोध करने पर वह तेजाब डालने की धमकी देता है। छात्रा ने इस बारे मे अपने माता पिता को बताया तो वह उठाकर ले जाने की धमकी देने लगा। आरोपी उनके घर के पास ही अपनी नानी के घर आता है तो उन्हें देखकर अश्लील इशारे करता है। 31 दिसंबर को वह कूड़ा डालने को बाहर निकली तो जैनुल आबदीन ने दबोच लिया और अपनी नानी के घर में घसीटकर ले गया। वहां पर आरोपी ने छेड़छाड़ कर उनके कपड़े फाड़ दिए और रेप की कोशिश करने लगा। विरोध करने पर उनके गाल मे नोचकर जख्मी कर दिया। शोर मचाने पर उनके माता पिता पहुंचे और उन्हें बचाया। शिकायत करने पर जैनुल आबदीन के पिता अबरार हुसैन ने सोहेल, सीमा, आजाद और सलमा के साथ मारपीट की। उनकी तहरीर पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *