बरेली। देश भर में कोरोना वायरस को देखते हुए लॉक डाउन चल रहा है। ऐसे में स्काउट और गाइड लगातार कोराना से बचाव के लिए मास्क के तैयार कर रहा है। तैयार मास्को को अलग अलग विभाग में बने मास्क बैंक में जमा किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग की जिला गाइड कैप्टन कंचन कन्नौजिया ने बताया कि अभी तक बीएसए दफ्तर में बने मास्क बैंक में 1200 जमा किए जा चुके हैं और आगे 26 मई तक लगातार मास्क जमा किए जाएंगे। जिला गाइड कमिश्नर अनु पाराशरी ने बताया कि उनकी तरफ से भी लगभग 1000 मास्क जमा हो चुके हैं। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका शबीना परवीन ने भी 300 मास्क जमा किए है।।
बरेली से कपिल यादव