बीएसएफ द्वारा बरेली में पहली बार होगा दो दिवसीय ” ऑरा रीडिंग ” वर्कशाप का आयोजन

कार्यशाला में बीएसएफ के फाउंडर धर्मेंद्र कुमार (बरेली), स्कैन हेतु सुनील कुमार (मुंबई), साउंड हीलिंग हेतु दीपक चौहान (लखनऊ), एस्ट्रोलॉजी हेतु गुरु अजय चौहान (राजस्थान) से रहेंगे उपलब्ध

बरेली। बीइंग स्प्रिचुअल फाउंडेशन द्वारा बरेली में पहली बार दो दिवसीय “ऑरा रीडिंग वर्कशाप एवं ईएसटैक स्कैन ” का आयोजन सिविल लाइंस में नगर निगम के पीछे स्थित लायंस विद्या मंदिर स्कूल प्रांगण में दिनाँक 7 एवं 8 सितम्बर को आयोजित किया जायेगा। बीइंग स्प्रिचुअल फाउंडेशन के फाउंडर श्री धर्मेन्द्र ने बताया कि ब्रह्मांड में हर चीज़ एक कंपन मात्र प्रतीत होती है। प्रत्येक परमाणु का प्रत्येक भाग, प्रत्येक इलेक्ट्रॉन, प्रत्येक प्राथमिक कण, यहां तक ​​कि हमारे विचार और चेतना भी केवल कंपन हैं। इसलिए, हम आभा को किसी बाहरी उत्तेजना (उदाहरण के लिए परिवेशी प्रकाश) के प्रति किसी वस्तु की इलेक्ट्रोफोटोनिक कंपन प्रतिक्रिया के रूप में परिभाषित कर सकते हैं। आभा में हममें से प्रत्येक के बारे में भारी मात्रा में जानकारी होती है। हमारे विचार, भावनाएँ और अनुभव ऑरिक क्षेत्र में दर्ज होते हैं। आभामंडल भी हमारे आध्यात्मिक हस्ताक्षर की तरह है। आभा को पढ़ने से शारीरिक लक्षण स्पष्ट होने से बहुत पहले शरीर में खराबी (बीमारियों) का निदान करना संभव लगता है और सचेत रूप से अपनी आभा को नियंत्रित करके आप वास्तव में खुद को ठीक कर सकते हैं।

बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन के आध्यात्मिक गुरु एवं फाउंडर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि हम आपके ऑरा को डिकोड करने के लिए नवीनतम सॉफ्टवेयर और उपकरणों का उपयोग करते हैं। बीमारियों के होने से पहले ही उनकी भविष्यवाणी करते हैं। आपकी भावनात्मक और मानसिक स्थिति के बारे में जानकारी देते हैं, नकारात्मक ऊर्जाओं के बारे में आपको बताते हैं। आपके रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए, आपके चक्रों की स्थिति के बारे में जानने के लिए , ग्रहों के प्रभाव, विभिन्न दोष, आपके कार्मिक प्रभाव, अतीत, वर्तमान और भविष्य का जीवन आदि आपको बताते हैं। आध्यात्मिक पथ पर चलने वालों के लिए, आभा के साथ काम करना वृद्धि और विकास का एक उपकरण हो सकता है। यह आपको अपने उच्च स्व, आध्यात्मिक मार्गदर्शकों, या सार्वभौमिक चेतना के साथ अधिक गहराई से जुड़ने में मदद कर सकता है।

मीडिया प्रभारी आशीष कुमार जौहरी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला सूचना अधिकारी नीतू कन्नौजिया एवं विशिष्ट अतिथि एलवीएम स्कूल के प्रबंधक सतीश अग्रवाल होंगे। उन्होंने बताया कि 7 सितंबर को मेडिटेशन एवं ऑरा वर्कशाप के साथ-साथ ऑरा फोटोग्राफी एवं ऑरा स्कैनिंग, योग व ज्योतिषाचार्य से परामर्श प्राप्त कर सकेंगे एवं 8 सितंबर को वर्कशाप के साथ – साथ ऑरा फोटोग्राफी एवं ऑरा स्कैनिंग होगी। साथ ही क्रिस्टल एवं हीलिंग स्टोन्स आदि के स्टाल से अपनी परेशानी संबंधित उत्पाद भी खरीदे जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि कंसल्टेशन के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें जिससे असुविधा से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में बीएसएफ के आध्यात्मिक गुरु एवं फाउंडर धर्मेंद्र कुमार (बरेली), ऑरा स्कैन के लिए मुंबई से सुनील कुमार, साउंड हीलिंग के लिए लखनऊ से दीपक चौहान, एस्ट्रोलॉजी गुरु अजय चौहान राजस्थान से उपलब्ध रहेंगे, जिनसे लोग अपनी समस्याओं का समाधान का निदान प्राप्त कर सकेंगे।

दो दिवसीय इस कार्यक्रम में गंगा ज्योति आई हॉस्पिटल, श्री भोलानाथ ग्लोबल हॉस्पिटल एवं बॉम्बे हौजरी ने मुख्य रूप से अपना सहयोग प्रदान किया है।

– बरेली से आशीष कुमार जौहरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *