मध्यप्रदेश/शाजापुर- जिले के लीड बीएसएन कॉलेज में डॉ. अंबेडकर विश्वविद्यालय महू की पहल पर जल्द ही सामाजिक विज्ञान केंद्र खुलेगा और 4 नए विषयों कीशुरुआत होंगी।इनमें बीएसोशल वर्क, एमए सोशल साइंस, एमए अर्थशास्त्र एवं एमएल समाज शास्त्र शामिल हैं।प्रत्येक विषय के लिए 30-30 सीटें रहेंगी। जल्द ही एडमिशन प्रक्रिया की शुरुआत होने वाली है। केंद्र के संचालन के लिए विद्वान महू विवि द्वारा उपलब्ध कराएं जाएंगे, जबकि कक्षाओं के संचालन के लिए कक्षों की व्यवस्था कॉलेजप्रबंधन करेगा। सामाजिक विज्ञान केंद्र संचालन के लिए डॉ. अंबेडकर विवि ने पहल की और उच्च शिक्षा विभाग के माध्यम से प्रदेश के सभी लीड कॉलेज में यह शुरुआत हो रही है। इसके लिए 23 मई को भोपाल में एमओयू भी साइन हो चुके हैं। विवि महू पूर्व में प्रदेश के सभी 51 जिलों में एक-एक सामाजिक विज्ञान का सेंटर आरंभ करने के लिए सहमति दे चुका है। प्रभारी प्राचार्य डॉ. वीके शर्मा ने बताया नए विषयों की शुरुआत होने से बच्चों को काफी फायदा होगा।
गौरव व्यास शाजापुर