वाराणसी- काशी हिंदू विश्वविद्यालय में वर्ष 2019 के बाद से दीक्षांत समारोह का आयोजन कोरोना संक्रमण की वजह से नहीं हो पाया था। अब जब स्थिति सामान्य हुई है तो तीन साल का समारोह एक साथ मनाया जा रहा है । विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह में सत्र 2019-20, 2020-21 और 2021-22 के मेधावियों को पदक और पुरस्कार वितरित किया जा रहा है । इस बार बड़ी कमियां भी प्रशासन की सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला कला संकाय में आया जब एक ही डिग्री कई छात्रों को बांट दी गई। छात्र मंच पर उस डिग्री के साथ अपनी तस्वीर खिंचवाते रहे और बिना डिग्री लिए ही आगे जाते दिखे। दीक्षांत समारोह का यह वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
कैमरे की ओर देखकर फोटो खिंचवा लिजिए
फेसबुक पर BHU Diaries नाम के पेज से यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया कि ‘कैमरे की ओर देखकर फोटो खिंचवा लिजिए। ये आपके साथ एक छोटा सा Prank था।’
बताया जा रहा कि यह वीडियो कला संकाय का है जहां रविवार को उपाधि वितरण हुआ था। इस अव्यवस्था के संबंध में चर्चा है कि कई छात्रों की उपाधि अभी बनी ही थी। वहीं, कुछ की उपाधि दीक्षांत समारोह के मंच तक ही नहीं पहुंची। लेकिन, विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह में बुला लिया गया था।फिलहाल इस वायरल वीडियो को लेकर बीएचयू प्रशासन की ओर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है।