बीईओ पर अवैध वसूली का आरोप, अधिकारियों से की शिकायत

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए डीएम, एडी बेसिक, बीएसए को शिकायती पत्र डाक के माध्यम से भेजा है। संगठन के अध्यक्ष हरीश बाबू गंगवार, कोषाध्यक्ष गुलरेज हुसैन जैदी, मंत्री संजय कुमार शर्मा ने शिकायती पत्र में बताया है कि फतेहगंज पश्चिमी बीईओ विद्यालयो में निरीक्षण के लिये शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक को साथ में लेकर किए जा रहे हैं। विद्यालय निरीक्षण के उपरांत बीईओ के साथ घूम रहे लोगों के माध्यम से शिक्षक, शिक्षिकाओं को कार्यालय में बुलाकर अवैध वसूली की जाती है। यह कार्यकलाप अत्यंत अशोभनीय व विभागीय नियमों के विरुद्ध है। इस कारण से विकासखंड के शिक्षक शिक्षिकाओं में रोष व्याप्त है। इसके अलावा कार्यालय में विभागीय कार्य संपादन हेतु संबद्ध शिक्षकों शिक्षामित्रों अनुदेशकों व कर्मचारियों के अतिरिक्त अन्य लोगों की भीड़ जमा रहती है जो कोविड-19 के बचाव व प्रशासन द्वारा जिले में धारा 144 का उल्लंघन है। संगठन के पदाधिकारियों ने जिले के डीएम व विभाग के अधिकारियों से शिकायत की है। जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *