बिहार फुटबॉल टीम में समस्तीपुर के साधना का चयन से खेलप्रेमियों में हर्ष

बिहार: समस्तीपुर, कहावत है , “कठिन परिश्रम और पक्का इरादा” आदमी को बुलंदियों पर पहुंचा देता है। यह चरितार्थ कर दिखाया है विघापतिनगर प्रखंड अंतर्गत सुदूर ग्राम्यांचल इलाके मिर्जापुर गांव निवासी रामनरेश सिंह व शीला देवी की पुत्री साधना कुमारी ने. विघापति महिला फुटबॉल क्लब की खिलाड़ी साधना कुमारी ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत बिहार फुटबॉल टीम में शामिल होकर इलाके को गौरवान्वित किया है.क्लब के कोच रजी अहमद, गोविंद कुमार सिंह, नीरज कुमार सिंह ने बतलाया कि गत दिनों जमुई में आयोजित राज्यस्तरीय ट्रायल शिविर के दौरान साधना का चयन हुआ है. वह अगामी 20-30 अगस्त तक गोवा में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी. फारवर्ड खिलाड़ी साधना के चयन की सूचना पर उनके घर पर खुशी का माहौल व्याप्त है. उनके दादाजी राजकुमार सिंह के आंखों से बरबस ही खुशी के आंसू छलक आए.
ज्ञातव्य हो कि बेहद ही साधारण घर से सरोकार रखने वाली साधना इससे पूर्व बिहार फुटबॉल टीम अंडर – 19 व प्रधानमंत्री ऊर्जा कप में प्रतिनिधित्व कर अपने शानदार प्रदर्शन से जिले का नाम रौशन कर चाहती है।साधना के चयन पर विध्यापति महिला फुटबॉल क्लब के संरक्षक वरिष्ठ भाजपा नेता रंजीत निर्गुणी, संयोजिका सह रालोसपा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्षा स्वीटी प्रिया, सरायरंजन विस क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी आभाष कुमार झा, प्रबंधक पदमाकर सिंह लाला, समाजसेवी सुनील कुमार बमबम, सत्यम कुमार, कोच रजी अहमद, नीरज कुमार सिंह, गोविंद कुमार सिंह, नप उपाध्यक्ष चंदन प्रसाद, दलसिंहसराय क्लब के अध्यक्ष जयंत चौधरी, मो. नबाव, युवा समाजसेवी संतोष कुमार झा, धीरज कुमार सिंह, प्रवीण सिंह, जदयू अध्यक्ष हरेश प्रसाद सिंह, अजित कुमार, सरपंच रंजीत सिंह, मुखिया प्रेमशंकर सिंह, विवेकानंद सिंह,आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
– नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *