बिशंभरपुर मुखिया डॉ0 मुकेश कुमार कुशवाहा बने युवा जदयू के बेतिया विधानसभा प्रभारी

*कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर दी बधाई

बिहार /मझौलिया- जननायक स्वर्गीय सांसद बैजनाथ प्रसाद महतो स्मृति स्थल कठैया स्थित कर्पूरी आश्रम में युवा जदयू के संगठन विस्तार को लेकर एक बैठक हुई। जिसमें युवा जदयू के जिलाध्यक्ष प्रताप पटेल और पश्चिम चंपारण लोकसभा प्रभारी संजीव कुमार भी मौजूद थे। बैठक में सर्वप्रथम स्वर्गीय सांसद बैजनाथ प्रसाद महतो के तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन चढ़ाया गया। सर्वसम्मति से बिशंभरपुर मुखिया डॉ मुकेश कुमार कुशवाहा को जदयू का बेतिया विधानसभा प्रभारी मनोनीत किया गया। अपने मनोनयन पर डॉ मुकेश कुमार कुशवाहा ने कहां की उनका मुख्य लक्ष्य बिहार सरकार की जनकल्याणकारी विकास योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाना और संगठन मजबूती पर बल देते हुए कार्यकर्ताओं का मान सम्मान बढ़ाना है।युवा जदयू के जिलाध्यक्ष प्रताप पटेल और लोकसभा प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि आगामी 20 जून को पटना स्थित जदयू कार्यालय में कोरोना महामारी में सहायता एवं जागरूकता अभियान संबंधित बैठक आहूत की गई है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर बैठक को सफल बनाने की अपील की।
बैठक में अमित कुमार, प्रेम जयसवाल, धीरज गुप्ता, सूरज कुमार, हिफाजत आलम, हरिनारायण कुमार, गुड्डू कुमार, सुनील कुमार कुशवाहा, सुजीत कुमार, शगुन पटेल, अमृत कुमार राज, विनय कुमार, अभिषेक कुमार ,पप्पू चौधरी ,राजेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे।

– मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *