रुड़की/हरिद्वार -पिरान कलियर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने शुक्रवार को कलियर क्षेत्र के सभी गेस्ट हाउस स्वामियों की बैठक ली। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने सभी गेस्ट हाउस स्वामियों को निर्देश दिए की कोई भी बिना आईडी के किसी भी जायरीन को गेस्ट हाउस स्वामी कमरा नही दे। उन्होंने कहा की यदि बिना आईडी के किसी भी गेस्ट हाउस एवं होटल संचालक ने कमरा दिया तो उक्त गेस्ट हाउस एवं होटल मालिक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी होटल में गेस्ट हाउस संचालक बिना लाइसेंस के अपना होटल में गेस्ट हाउस संचालित कर रहा है और चेकिंग के दौरान उसका लाइसेंस नहीं पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा की जो गेस्ट हाउस बिना सीसी टीवी कैमरे के चल रहे है उनको भी एक सप्ताह में सीसीटीवी कमरे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने गेस्ट हाउस स्वामियों से पुलिस के सहयोग करने की अपील की ।और कोई भी सन्दिग्ध व्यक्ति होने पर उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को देने बात कही। थानाध्यक्ष ने कहा कि अकेली महिला को बिना आईडी कमरा न दे। गेस्ट हाउसों पर काम करने वाले कर्मचारियो को आई कार्ड जारी किए जाए साथ सभी कर्मचारियो का सत्यापन भी कराया जाये। इस दौरान सीआईयू प्रभारी रविन्द्र कुमार ,एचसी अहसान अली सैफी,राव इरफ़ान ,राशिद अली, इन्तेजार , शमशेर ,हाजी सलीम, बाबा ,राशिद मालिक ,आदि गेस्ट हाऊस स्वामी मौजूद रहै।
– इरफान अहमद,रूडकी