बरेली। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है। बिथरी चैनपुर के गांव बहगुलपुर में दबंगों ने 55 मीटर खड़ंजा उखाड़कर जमीन पर कब्जा कर लिया और अपनी दीवार बना ली। तहसील दिवस मे मामले की शिकायत के बाद थाना बिथरी मे ग्राम प्रधान ने पांच लोगों के खिलाफ गाली गलौज, बलवा, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। बहगुलपुर निवासी सत्यपाल सिंह का कहना है कि वह ग्राम पंचायत बिहारीपुर के प्रधान है। उनकी ग्राम पंचायत मे बहगुलपुर गांव भी आता है। उन्होंने पुलिस को बताया कि गांव में अमर सिंह के मकान से राम निवास के मकान तक खड़ंजा पड़ा हुआ था। आरोप है कि 23 सितंबर को सुभाष व उसके पिता जय सिंह, शुभनेश व उसके पिता शिव सिंह और एक अन्य जय सिंह ने करीब दस साल पुराने खड़ंजे को बिना किसी अनुमति के उखाड़ दिया। जब उन्होंने इस बारे में आरोपियों से पूछताछ की तो उन्हें गाली गलौज की गई। उनकी तहरीर पर बिथरी पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गांव वालों ने बताया कि आरोपियों ने रात के समय खड़ंजे को उखाड़ा और उस जमीन पर दीवार बनाकर अपने कब्जे में ले लिया। इस दीवार को खड़ंजे की ईंटों से ही बनाया गया और बाकी ईटें वही पर छोड़ दी गई। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद बिथरी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पिछले दिनों यह मामला फरीदपुर में तहसील दिवस में भी पहुंचा था, तब इसमें रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए गए थे। इसके बाद ही यह कार्रवाई की की गई है। साथ ही इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसको लेकर अफसरों को एक्स पर ट्वीट करके शिकायत की गई थी।।
बरेली से कपिल यादव