मीरगंज, बरेली। मीरगंज के विद्युत सब डिवीजन स्थित एसडीओ कार्यालय के बाहर किसान यूनियन के लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। किसान यूनियन के लोग अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। किसान यूनियन के नेताओं ने आरोप लगाया कि विभाग के ठेकेदारों ने रात के समय 11 हजार वोल्ट की लाइन को घरों के ऊपर से निकाल दिया। जिससे भविष्य में किसी बड़े हादसे होने का खतरा बन गया है। उनका कहना है कि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सरकार के आदेशों का पालन नहीं कर रहे है। धरना स्थल पर उपस्थित भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के मंडल अध्यक्ष अरुण राठी ने बताया कि समस्याओं को लेकर कई बार कमिश्नर और समाधान दिवस मे शिकायत की गई। लेकिन अब तक कोई समाधान नही हुआ। अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं और किसानों के घरों के ऊपर से हाई-वोल्टेज लाइन बिछा दी गई है। राठी ने कहा कि एसडीएम मीरगंज को भी इस समस्या से अवगत कराया गया लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। उनका आरोप है कि बिजली विभाग के कर्मचारी मुख्यमंत्री के आदेशों को भी नजरअंदाज कर रहे है। जिसमें नए घरों के ऊपर से बिजली के तार न बिछाने का निर्देश है। प्रदर्शनकारियों ने विद्युत विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए विभाग पर किसानों का शोषण करने का आरोप लगाया। इस दौरान उनकी बिजली के अफसरों से नोकझोंक हो गई। इस पर किसान नेता गुस्सा गए और कहा अगर मेरी समस्याएं नही सुनी जाएंगी तो हम लोग यही आत्महत्या करेंगे। यूनियन के नेताओं ने चेतावनी दी कि जब तक घरों के ऊपर से हाई-वोल्टेज तार नही हटाए जाते, उनका धरना जारी रहेगा।।
बरेली से कपिल यादव