देवबन्द(सहारनपुर)-आज सुबह लगभग 10 बजे नगर के मोहल्ला सराय कहरान मे 33 हजार की लाइन मे फाल्ट होने के कारण पुरे एरिया मे करन्ट फ़ैल गया और अफरा तफरी मच गयी जिसमे दो युवक शाहवेज़ व नसीम की दर्दनाक मौत हो गयी और कई लोग बिजली की चपेट मे आने से बुरी तरह घायल हो गए और कुछ देर के लिए पुरे एरिया मे दहशत फैल गयी और अफरा तफरी मची रही।
मृतको के परिजनों ने शवो को तिब्बिया कॉलेज पर रखकर रोड जाम कर दिया रोड जाम की सुचना पर कोतवाल व सीओ व एस डी एम देवबन्द फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे घटना की जानकारी मिलने पर विधायक मसूद अख्तर,पूर्व भाजपा विधायक शशि बाला पुंडीर,सपा के पूर्व जिला महासचिव सिकन्दर अली,पालिका चेयरमैन ज़िया उ दीन अंसारी,भाजपा नेता विपिन भारतीय व डा.महेंद्र सैनी,बसपा नगर अध्यक्ष् फ़िरोज़ गौर व जिला पंचायत अध्यक्ष पति माजिद अली,व सभासद सुधा गांधी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेकर उच्च अधिकारियो से बात कर मृतको के परिवार को उचित मुवावजा व दोषी अधिकारियो के खिलाफ कारवाही करने की मांग की।
पूर्व विधायक शशि बाला पुंडीर ने मुख्यमंत्री के विशेष सचिव मृत्युजंय नारायण व बिजली बोर्ड के चेयरमैन आलोक कुमार से फोन पर बात चीत की और दोषी अधिकारियो को निलम्बित करने की मांग की।
विधायक मसूद अख्तर व सपा के पूर्व जिला महासचिव सिकन्दर अली गौर ने दोषी अधिकारियो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए अधिकारियो से वार्ता की और दोषी अधिकारी एक्सईएन एस डी ओ व जे ई के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के लिए मृतको के परिजनों की ओर से तहरीर दिलाई।
एरिया की सभासद सुधा गांधी ने विधायक बृजेश सिंह को मौके पर बुलाने की मांग की और बोली विधायक बृजेश सिंह जनता की समस्यायो से बच रहे है और सत्ता के नशे मे चूर है।
प्रशाशन के द्वारा दोषी अधिकारियो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने व मृतको के परिजनों को 10-10 लाख की मदद दिए जाने के आश्वाशन देने व घायलो का फ्री उपचार कराने के आश्वासन के बाद ही जनता ने जाम खोला और अपने घरो को वापस गए।
इस अवसर पर सभासद अमजद इलाही,अहमद अली,जमाल अंसारी,अंसार मसूदी,सलीम कुरैशी,सभासद महताब अंसारी,सभासद साजिद अंसारी,आमिर उस्मानी,रोशन आरा,साद सिद्दीकी,हैदर अली,मुफ़्ती अहमद गौर,बाबर हयात,नेता मज़ाहिर हसन सहित हजारो लोगो सहित कई सो महिलाये मौजूद थी।
-तसलीम अहमद,हरिद्वार