बरेली। बिजली निगम को निजीकरण के विरोध में बुधवार को बिजली कर्मियों ने मुख्य अभियंता कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन व नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन में जुटे अभियंताओं ने सरकार से निजीकरण प्रक्रिया को तुरंत रोकने की मांग की। इस दौरान आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए भक्ता ने निजी करण की खामियां बतायी। इंजीनियर रंजीत चौधरी ने बताया कि सरकार की नाकामियों को छुपाने के लिए निजीकरण किया जा रहा है। विरोध कर रहे कर्मचारियों की आवाज सुनने के बजाय प्रबंधन धमकियों के जरिए आवाज को कुचलने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मुझे करणपुर किनारों पर गई तो कर्मचारी हड़ताल करने को बाध्य होंगे। गौरव शुक्ला नियमितीकरण के आम जनता पर पड़ने वाले प्रभाव पर अपने विचार रखे। अनुज गुप्ता ने बताया कि अब तक जिन जगहों पर बिजली निगम का निजीकरण किया गया है, वहां इसके विपरीत प्रभाव देखने को मिले हैं। बैठक में तारिक जलील, एनके मिश्रा, यूसी सोनकर, मनोज शर्मा, राजेंद्र प्रसाद घिल्डियाल, सत्यार्थ गंगवार, रविंद्र कुमार, मनोज आदि लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव