बिजली निगम के अधिकारियों की डीएम ने लगाई फटकार, बोले- प्रभावी नही हो रही पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना

बरेली। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे डीएम रविंद्र कुमार ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के प्रभावी क्रियांवयन, अनुश्रवण को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक की। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना बिजली निगम के अधिकारियों की लापरवाही के चलते परवान नही चढ़ रही है। इससे लोगों को सब्सिडी का लाभ भी नही मिल पा रहा है। इसकी जानकारी पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार बिजली निगम के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए इसमें सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने योजना से संबंधित शासनादेशों के अनुपालन, लक्ष्य की प्राप्ति एवं योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए आवश्यक निर्देश जिम्मेदारों को दिए। बैठक में वेंडर्स ने बताया कि विद्युत निगम द्वारा इंस्पेक्शन समय से नही हो पाने के कारण बिजली कनेक्शन में समस्याएं होती है। इससे आवेदक को सब्सिडी का लाभ भी नही मिल पाता है। इस पर डीएम ने बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वेंडर्स द्वारा स्थापित सोलर व्यवस्था का इंस्पेक्शन समय से किया जाए। जिससे आवेदकों को सब्सिडी का लाभ मिल सके। बैठक मे परियोजना अधिकारी नेडा ने बताया कि जिले को आवंटित लक्ष्य एक लाख के सापेक्ष 29,349 पंजीकरण, 4,251 सबमिटेड एप्लीकेशन, 856 स्थापना व अवमुक्त अनुदान 577 लाभार्थियों को मिल चुका है। डीएम ने सभी एसडीओ के नाम एवं मोबाइल नंबर वेंडर ग्रुप में जोड़ने के निर्देश दिए। बैठक में नगर आयुक्त, एडीएम प्रशासन को नगर निगम, सभी नगर पालिका, नगर पंचायतों में योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार व रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *