इलाहाबाद – होलागढ़ बिजली की कटौती से परेशान क्षेत्र वासी बिद्युत उपकेन्द्र होलागढ़ सरकारी दावों की पोल खोलकर रख दी उधर उमस भरी गर्मी से लोगों का जीना मुश्किल है और उसके बाद बिजली समस्या से लोगों का जीना दूभर हो गया है उपकेंद्र पर उपस्थित अधिकारियों से बात करने पर मैन सप्लाई न होने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैंबिजली का कोई टाइम टेबल नही सरकारी शेड्यूल शहरी क्षेत्रों में 24 और ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे के बिजली देने की बात कही गयी थी लेकिन ऐसा नही बिद्युत उपकेंद्र के कर्मचारी और अधिकारी अपने तरीके से काम कर रहे हैं न ही उन्हें अपने किसी भी अधिकारी का और न ही उन्हें सरकारी महकमे का डर, ग्रामीणों का कहना है कि किसी भी तरह के फाल्ट को सुधारने में कई बार शिकायत करने पर भी नही कोई सुनवाई होती ऐसे सरकारी बेपरवाह विभागों पर सरकार का शिकंजा कब कसेगा यह कह पाना काफी मुश्किल है
-रिपोर्ट , सत्येंद्र के साथ शिवराज यादव