*बाह में लगेगी गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा
आगरा/पिनाहट। शनिवार को बाह विधान सभा क्षेत्र के जैतपुर ब्लॉक के मालिया खेड़ा गांव में गुर्जर समुदाय के 24 गांव के ग्रामीणों ने बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद का फूलों की माला और साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया।जैतपुर ब्लॉक में गुर्जर समाज के लोगो ने पूर्ण समर्थन देते हुए नितिन वर्मा निषाद को बाह विधायक बनाकर विधान सभा भेजने की बात कही है।वही बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद ने विधायक बनने पर सबसे पहले बाह विधानसभा में गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा लगाने की घोषणा की है ।
जानकारी के अनुसार शनिवार को बाह विधान सभा बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद जैतपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव माड़िया खेड़ा पहुंचे।जहां गुर्जर समुदाय के मालिया खेड़ा, सिमराई, बड़ा गांव, लडौआ पुरा औंध,भोपे का पुरा वराह, अभय पुरा जौमद पुरा ,भौनिक पुरा सहित 24 गांव के ग्रामीणों ने बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद का फूलों की माला व साफा पहनाकर जोशीला स्वागत किया ।और बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद को 2022 विधान सभा चुनाव में पूर्ण समर्थन देते हुए विधायक बनाकर विधान सभा भेजने का वचन दिया है। वही समर्थको का अपार स्नेह देख बसपा प्रत्याशी भावुक हो गऐ।नितिन वर्मा निषाद ने कहा कि 2022 में बाह की जनता का आशीर्वाद मिला तो बाह में विकास की गंगा बहा देंगे।और एक छत्र 50 साल तक बाह राजशाही करने वाले नेताओ को हमेशा के लिए उखाड़ फेंकेंगे। जाति धर्म के नाम लड़ाने वालो नेताओ से बाह को जिले सबसे पिछड़ी विधानसभा बना दिया है।इसे ऊंचाई पर लें जाऊंगा।और विधायक बनने के बाद बाह को विकास के पहले पायदान पर ले जाऊंगा।नितिन वर्मा निषाद ने कहा कि विधायक बनने पर सबसे पहले बाह विधानसभा में गुर्जर समाज के सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा लगाने का काम करेंगे ।
इस मौके पर ड़ॉ राजू गुर्जर, जगदीश गुर्जर ,कोमल गुर्जर ,प्रताप सिंह गुर्जर ,नेतराम गुर्जर, भाव सिंह गुर्जर, मानसिंह गुर्जर ,जय भान सिंह गुर्जर, योगेंद्र गुर्जर आदि लोग मौजूद रहे