मुजफ्फरनगर- मुज़फ्फरनगर में चल रही जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी के
नुमाईश पंडाल में विधिक सहायता के आयाम कार्यक्रम का जिला प्रशासन द्वारा आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में बाल विकास एवं पुष्टाहार राजस्व मंत्री श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने भी शिरकत की ,
मीडिया द्वारा दो दिन पूर्व मिली नवजात बच्ची सुनैना की जानकारी बाल विकास एवं पुष्टाहार राजस्व मंत्री श्रीमती अनुपमा जायसवाल को दी गई।
जानकारी मिलने पर राजस्व मंत्री श्रीमती अनुपमा जायसवाल जिला चिकित्सालय पहुंची और नवजात बच्ची का हाल जाना। राजस्व मंत्री श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने कहा कि अब ये मानसिकता बदलनी पड़ेगी इसके लिए सरकार हमेशा प्रयास कर रही है।
प्रशासन ने सवेदन शीलता दिखाते हुए समय से उसे अस्पताल में एडमिट कराया।
मैं भी उसे देखने हॉस्पिटल जा रही हूँ।
जहां जिला अस्पताल पहुंची मंत्री ने बच्ची का हाल चाल जाना वहीं डॉक्टरों को उसके बेहतर इलाज के भी दिशा निर्देश दिए।इस अवसर पर जिलाधिकारी राजीव शर्मा , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनन्त देव तिवारी सहित सीओ सिटी हरीश भदौरिया ,
मुख्य चिकित्साधिकारी पी एस मिश्रा, महिला सी एम एस सहित नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल , बुढ़ाना विद्यायक उमेश मलिक , चरथावल विधायक विजय कश्यप , आदि लोग मौजूद थे ।
– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह की रिपोर्ट