बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 131वीं जयंती कस्वे में बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई। कस्वे के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में इस मौके पर बाल मेला व गोष्ठी का आयोजन किया गया। नगर के रेड रोजिज पब्लिक स्कूल में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल के प्रबंधक अजय सक्सेना व प्रिंसिपल ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। इसके अलावा कस्बे के यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज, ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल, प्रशांत पब्लिक, शास्त्री मेमोरियल, बंधु उत्थान, प्रिटी पेटल्स किड्स जोन, सरस्वती शिशु मंदिर सहित अन्य स्कूलो में जयंती मनाई गई। प्रबंधक रमन जायसवाल व दिनेश पांडे ने पूर्व प्रधानमंत्री पं.जवाहरलाल नेहरू के चित्र दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए गए। साथ ही चित्र पर माल्यार्पण कराने के बाद उनके जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसी के साथ बेसिक स्कूलों मॉडल प्राइमरी स्कूल चिटौली, फतेहगंज प्रथम, फतेहगंज द्वितीय, कुरतरा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय औंध, उनासी, मीरापुर, रहपुरा जागीर व प्राथमिक विद्यालय पनबडिया, सिरसा जागीर, मनकरी सहित ब्लॉक के सभी स्कूलों में बाल दिवस के रूप में पहचाने जाने वाले चाचा नेहरू की जयंती मनाई गई। स्कूल के अध्यापक कपिल यादव व प्रधानाध्यापक यशोदा नंदन गंगवार ने कहा कि आज पूरे देश में चाचा नेहरू का जन्म बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।बच्चे उनके जीवन चरित्र से सीख लें।देश की आजादी में पंडित जवाहर लाल नेहरू के त्याग को भुलाया नहीं जा सकता।इस मौके पर सभी शिक्षक मौजूद रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट