बारीनगला मे जया कोचिंग सेंटर का हुआ शुभारंभ

बरेली। जनपद के ब्लॉक क्यारा के गांव बारीनगला मे एक नया कोचिंग संस्थान जया कोचिंग सेंटर का शुभारंभ हुआ है। इस संस्थान का उद्घाटन बीईओ व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया गया। यह कोचिंग सेंटर मे सीबीएसई, यूपी व आईसीएसई बोर्ड के कक्षा एनसी से इंटर तक के छात्र-छात्राओं को सभी विषयों की तैयारी कराने मे मदद करेगा। जया कोचिंग सेंटर के शुभारंभ के अवसर पर के प्रबंधक धर्मेंद्र पटेल ने कहा कि यह कोचिंग सेंटर छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि वे अपने सपनों को साकार कर सकें। इस अवसर पर बीईओ क्यारा पूरन सिंह व बीईओ सहसवान मनोज राम ने भी अपनी खुशी व्यक्त की और कहा कि यह कोचिंग सेंटर विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन होगा। शुभारंभ के मौके पर जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र पटेल, मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा, कप्तान सिंह, प्रवेश पटेल, सूरज सक्सेना, प्रीति शर्मा, आशा रानी, सरिता मौर्य, पूजा केसरवानी, नरेंद्र सिंह तोमर आदि लोग मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *