बरेली। झमाझम बारिश के चलते मंगलवार की रात एक नंबर रेल लाइन पर पानी भरने से सिग्नल फेल हो गए। इस वजह से ट्रेनों का संचालन ठप हो गया। कॉशन मेमो जारी करके ट्रेनों को निकाला गया। देर रात तक सिग्नल पैनल ठीक हो सका। मंगलवार रात करीब 11.30 बजे अचानक से एक नंबर रेल लाइन के सिग्नल फेल हो गए। उस समय काफी देर से झमाझम बारिश हो रही थी। रेल पटरी पानी मे डूब गई थी। इससे सिग्नल पैनल मे पानी पहुंच गया था। पावर केबिन सिग्नल बोर्ड पर जब सिग्नल ठप का मैसेज मिला तो टीम दौड़ी। सिग्नल फेल होने के कारण (22420) सुहेलदेव सुपरफास्ट और (14206) अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस होम सिग्नल पर रुक गई। काफी प्रयास किए गए। यात्री स्टेशन पर इंतजार करते रहे। सिग्नल ग्रीन नही हुआ। कंट्रोल मैसेज देकर सिग्नल विभाग की टीम को बुलाया गया। ऑपरेटिंग और सिग्नल विभाग के कर्मचारियों और इंजीनियरों ने फाल्ट को खोजा। करीब दो घंटा मे सिग्नल पैनल ठीक हुआ। हालांकि सुहेलदेव और फैजाबाद एक्सप्रेस को कॉशन मेमो देकर निकाला गया। अधिकारी कहते है जब भी तेज बारिश होती है। बारिश सिग्नल सिस्टम को फेल करके ट्रेनों का संचालन प्रभावित कर देती है। अगर बूंद भी पानी पैनल मे पहुंचता तो सिग्नल की कनेक्टिंग प्रभावित हो जाती है।।
बरेली से कपिल यादव