*हवा के साथ हुई बारिश, गेहूं व सरसों की फसल बर्बाद।।
बिहार /मझौलिया- अचानक हुई बारिश से फसल को भारी नुकसान हुआ है। मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों में तेज गरज चमक के साथ मूसलधार बारिश हुई कई स्थानों पर ओले भी पड़े। इससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है । गेहूं और सरसों की फसले खेतों में गिर गई। ओलावृष्टि और तेज हवा से तिलहन व दलहन फसलों के साथ ही गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ। खेत में गिरी फसल देख किसान को काफी धक्का पहुंचा। सरसों व गेहूं आदि के फूलों और फलों पर प्रतिकूल असर पड़ा। दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही । बारिश के कारण सड़कों व बाजारों में जलजमाव हो गया। बेमौसम बारिश से किसान चिंतित हो गए हैं।
गौरतलब है कि तड़क के साथ हो रही मूसलाधार बारिश ने फिर ठंडी का अहसास कराया इससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया हैं। प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि गेहूं की जिन फसलों में फूल और दाने आ रहे हैं और आलू, सरसों ,मोटर तथा और दलहनी फसलों व सब्जी पर बारिश के साथ ही ओले गिरने से प्रतिकूल असर पड़ा है।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट