शाहजहांपुर – शाहजहांपुर में हर्ष फायरिंग थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस हर्ष फायरिंग में जहां नशे में धुत होकर बाराती बरात में दहशत शामिल लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसे खुशिया मिलने के बजाय परिवारो मातम मिल रहा है।ऐसा ही मामला एक बार फिर थाना सदर बाजार की ईदगाह रोड पर आया जहां झूमते हुए बारातियों ने जब फायरिंग शुरू की तो तो वहां मौजूद लाइट के संभालने वाले मजदूर सद्दाम के जा लगी जिससे सद्दाम की मौके पर ही मौत हो गई। इस बात से गुस्साए मजदूरों ने हंगामा खड़ा कर दिया। बाद में पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया रहा जब बारात जनता बारात घर जा रही तभी इसी बारात मे कुछ लोगो ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। बैण्डबाजो के साथ सद्दाम बारात मे रोशनी के लाईट पकडे हुए था। बन्दूक से निकली गोली सद्दाम को जा लगी जिससे उसकी मौके पर मौत गई वही दूसरी पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
-शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा की रिपोर्ट