लखीमपुर खीरी -खीरी टाउन आज पुलिस चौकी पर बारा बफात के मद्देनजर थाना प्रभारी खीरी की अध्यक्षता मे एक पीस कमेटी का आयोजन किया गया ।जिसमे कस्बे व थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान व क्षेत्र वासी तथा कस्बा के संभ्रांत लोगो ने भाग लिया ।थाना प्रभारी ने त्योहार को प्रेम व भाईचारा के साथ मिलकर जुलकर मनाने की अपील की तथा किसी प्रकार की अफवाहो से बचने की भी अपील की ।तथा त्योहार को खुशी से मनाने मे पूरा सहयोग की बात कही । खास कर वान चलाने मे यातयात के नियमो का पालन करने पर विषेश बल दिया ।दुपहिय वाहन पर दो अधिक लोगो को को न बिठाने की हिदायत दी तथा वातावरण की सुरक्षा को धयान मे रखते हुए तेज धवनि वाले कैलेंसर न लगने की सख्त नसीहत दी ।मीटिंग मे कस्बे के कई लोगो ने अपने बिचार रखे ।पुलिस कर्मी रिजवी ने आये हुए समस्त सम्मानित महानुभावो का आभार व्यक्त किया ।
रिपोर्टिंग – हसन जाज़िब आब्दी