बरेली। कोरोना काल में महीना भर से बाधित रोडवेज की एसी जनरथ बस सेवा रविवार से बहाल हो गई। पहले दिन कौशाम्बी, लखनऊ, कानपुर रूट पर कई एसी बसें रवाना की गई। एसी बस सेवा शुरू होने से पब्लिक को राहत मिली है। एसी बसे चलने के बावजूद पाबंदी के चलते पहले दिन यात्री ऑनलाइन टिकट बुक नहीं कर पाए। रोडवेज अधिकारियों की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक एसी बसों की ऑनलाइन टिकट बुक होने पर पाबंदी रहेगी। आपको बता दें कि कोरोना के चलते पिछले करीब एक महीने से एसी बस सेवाएं बाधित हैं। बसें न चलने के बावजूद कई दिन तक ऑनलाइन टिकट बुक होते रहे। टिकट बुक कराने के बाद लोगों को बस नहीं मिल पाई। ऐसे लोगों का पैसा भी अब तक रिफंड नहीं हुआ है। इसको देखते हुए ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर पाबंदी लगाई गई थी। एआरएम रुहेलखंड भुवनेश कुमार ने बताया कि रविवार से प्रतिदिन एसी बसें निर्धारित समय पर चलेंगी। रोडवेज बसों से उत्तराखंड, राजस्थान समेत दूसरे राज्यों में जाने की तैयारी करने वालों को झटका लगा है। कोरोना संक्रमण काबू में आने के बाद धीमे-धीमे मिल रही छूट के दायरे में रोडवेज भी शामिल है। बस में पूरी क्षमता की सवारी बैठाने के साथ रोडवेज की ओर से कई रियायतें दी गई हैं। बावजूद अंतरराज्यीय परिवहन शुरू करने के संबंध में अब तक कोई फैसला नहीं आया है। अंतरराज्यीय परिवहन शुरू ना होने के चलते बरेली के लोगों में निराशा है। यहां से हर रोज बड़ी संख्या में लोग दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान, चंडीगढ़, मध्यप्रदेश को जाया करते हैं।।
बरेली से कपिल यादव